माफिया विरोधी अभियान अंतर्गत पुलिस ने 13 गुण्डों के खिलाफ कराई मुनादी…
छतरपुर। सीएम के निर्देश पर चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की जोड़ी इन दिनों जिले में गुण्डे और बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। शनिवार को जब गुण्डे और बदमाश अपने घरों में सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए। गुण्डों की छतों के ऊपर पुलिस का ड्रोन कैमरा घूम रहा था जबकि घरों के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिस के साथ मौजूद ढोल और डीजे उन्हें आगाह कर रहे थे। माइक से सब इंस्पेक्टर हेमंत नायक के द्वारा गुण्डों को अपनी हद में रहने के लिए चेतावनी दी जा रही थी। गुण्डों को दी गई इस चेतावनी में कहा गया कि छत्रसाल की नगरी में अमन में खलल, संपत्ति को लूटना, आम जनता को प्रताडि़त करना, आपराधिक कृत्य करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने गुण्डों के नाम उनकी बल्दियत के साथ पढ़ते हुए उनके मुकदमे भी गिनाए और कहा कि यह आखिरी चेतावनी है। यदि अब किसी भी आपराधिक कृत्य में उनका नाम सामने आया तो उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस बल के साथ मौजूद राजस्व और नगर पालिका की टीमों ने उनके घरों की नापतौल भी की। सरकारी जमीन पर कब्जे को जांचा और चेतावनी देकर पुलिस फोर्स लौट आया। ज्यादातर गुण्डे और उनके परिवार इस चेतावनी के बाद घर में ही दुबके रहे किसी ने भी बाहर आने की हिम्मत नहीं की।पुलिस ने शनिवार को नारायणपुरा रोड पर रहने वाले तारिक सौदागर, संजू भूरा पठापुर रोड, इमरान उर्फ वेस्टन रानीतलैया, विट्ठल कानिया नया मोहल्ला, बंटी भूरा गल्लामण्डी, नीरज उर्फ हलुआ दादा पठापुर तिराहा, अनीस बुटलर टौरिया मोहल्ल, कल्लू रावत चौक बाजार, महफूज मंसरी नारायण पुरा रोड, सईम तुत्तल मनिहारी मस्जिद, मोनू पायलट नजर बाग, प्रताप सिंह कांटी, मिंटू दादा नारायणपुरा रोड के घरों के बाहर उक्त मुनादी कराते हुए उन्हें चेतावनी दी। इस कार्यवाही के दौरान लगभग 15 थानों का पुलिस बल, आधा दर्जन डीएसपी, ब्लेक कमाण्डो और महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।