बैंकर्स हितग्राही को समय पर ऋण दें, एक ही बार में सभी दस्तावेज बताएं, लोन के लिए चक्कर न लगवाएं बैंक: कलेक्टर
छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेेट सभाकक्ष छतरपुर में डीएलसीसी समीक्षा बैठक में कहा कि बंैकर्स हितग्राही को समय पर ऋण दें और किसी भी स्थिति में अंडर फायनेंस न करें। इसी तरह पीएम स्वनिधि योजना में स्वीकृत प्रकरणों में तुरंत ऋण राशि दे और हितग्राहियों से लिये जाने वाले दस्तावेज की जानकारी एक ही बार में पूर्ण रूप से बताएं, जिससे हितग्राहियों को बार-बार परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर एवं गरीब वर्गो की सेवा के लिये बैकर्स भी कम से कम समय में जल्दी से जल्दी स्वीकृत प्रकरणों में तुरंत ऋण राशि प्रदाय करें। बैकर्स और हितग्राही मूलक योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी योजना का लाभ हितग्राहियों को त्वरित रूप से दिलाने के लिये प्रकरण की स्वीकृति के साथ-साथ ऋण वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये सिंगल विन्डों सिस्टम विकसित करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, एसबीआई बैक रीजनल मैनेजर, लीड बैक प्रबंधक सहित हितग्राही मूलक योजना से जुड़े विभागीय अधिकारी तथा संबंधित बैकों के अधिकारी उपस्थित थे। बैक ऑफ इंडिया में शासकीय योजना के फंड जमा नही करें और खाते भी बंद करे।बैंक ऑफ इंडिया के बर्ताव पर नाराज हुए कलेक्टरकलेक्टर ने डीएलसीसी की समीक्षा बैठक पाया कि बैंक ऑफ इंडिया छतरपुर द्वारा प्रशासन को न तो सहयोग किया जा रहा है और न ही दिये गये एजेंडा के अनुसार निर्धारित प्रपत्र में समीक्षा हेतु जानकारी भेजी गई न ही बंैक प्रमुख बैठक में उपस्थित हुये। यही नही छतरपुर बंैक ऑफ इंडिया के शाखा प्रमुख द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि के साथ एजेंडावार जानकारी भी भेजी गई। कलेक्टर ने ब्रांच मैनेजर के आचरण को कदाचार एवं सिविल सेवा नियम के विपरीत मानते हुये गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में शासकीय योजना की जमा कराई गई राशि तुरंत निकाली जाये और खाते भी बंद करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बैंकर्स बड़े डिफाल्टर्स से बकाया राशि की वसूली के लिये लिस्ट बनाकर कार्यवाही करें। विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि हितग्राहियों के जिस बैंक में खाते हों उसी बैंक में ऋण स्वीकृति के प्रकरण भेजें। पीएम स्वनिधि योजना में जुलाई माह के अंत तक भेजे गये प्रकरणों में से 75 प्रतिशत में ऋण राशि वितरित करें। बैंकों से कहा गया कि पीएम स्वनिधि योजना में जिन हितग्राहियों को ऋण दिया गया है। उन्हें दूसरी योजना से जोड़ें और जो हितग्राही ऋण की किस्त चुका रहे हैं। उन्हें ऋण स्वीकृत करें। इसके लिये नगरपालिका छतरपुर द्वारा आयोजित शिविर में बंैक भी प्रतिनिधि भेजें। इस बैठक में दुग्ध पालन कृषकों का जीवन स्तर सुधारने के लिये तत्परता से ऋण दें। आरसेटी प्रशिक्षण प्रदायदाता बैंक से कहा गया कि फैन्सी ड्रेस डिजाईनर का प्रशिक्षण दें। बैंकों से कहा गया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का सतुष्टीपूर्वक समाधान करें।