टोल बैरियर से हो रही अवैध वसूली
लवकुशनगर। महाराजपुर से लवकुशनगर जाने वाले मार्ग में टोल बैरियर लगाया गया है। इसके चालू होने के साथ ही लगातार अवैध वसूली की शिकायतें आती रहीं। लोगों से जबरन वसूली की शिकायतों पर तहसीलदार अशोक अवस्थी व टीआई धन सिंह नलवाया बीती रात बैरियर पर पहुंचे और ठेकेदार एवं उसके वसूली करने वाले युवकों को जमकर फटकारा। तहसीलदार ने हिदायत दी कि वसूली के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व नजर न आए अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। वहीं जितने लोग वसूली के कार्य में लगे हैं उनके आधार कार्ड व परिचय पत्र मौके पर मिलना चाहिए। किसी भी समय जांच की जा सकती है। लवकुशनगर के समीप गिरधौरी में मप्र सडक़ विकास निगम द्वारा बैरियर लगाया गया है। इस बैरियर के ठेकेदार पर जबरन मनमानी वसूली के आरोप तथा वाहन चालकों से अभद्रता किए जाने की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। तहसीलदार अशोक अवस्थी और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बीती रात बैरियर पर पहुंचकर वस्तु स्थिति जानी तथा ठेकेदार को हिदायत दी कि कोई भी असामाजिक तत्व बैरियर के पास नजर नहीं आना चाहिए। जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर रहें उनके पास उसका आधार कार्ड व परिचय पत्र अवश्य होना चाहिए। निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने पर कार्यवाही होगी।