एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को… 101 अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी। इंदौर संभाग में परीक्षा के लिये व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
इंदौर जिले के हर परीक्षा केंद्र पर एक प्रशासनिक अधिकारी होगा
इंदौर जिले में 101 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 38 हजार 79 आवेदक परीक्षा देंगे। संभाग में कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये परीक्षा देने हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने परीक्षा को पारदर्शी तथा सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने और अवांछित गतिविधियों पर निगरानी के लिये विभिन्न शासकीय विभागों के 101 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है।
MPPSC EXAM INDORE- संयुक्त आयुक्त सपना सोलंकी प्रभारी परीक्षा अधिकारी
संयुक्त आयुक्त इंदौर संभाग श्रीमती सपना सोलंकी को प्रभारी परीक्षा अधिकारी नियुक्त किया है। बताया गया कि यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों हेतु पृथक से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण पूर्ण सुरक्षा के साथ 23 जुलाई तक चलेगा। समस्त जिलों के परीक्षा प्रभारी अधिकारी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोग से उक्त सामग्री प्राप्त कर संबंधित जिला मुख्यालय ले जाएंगे।
इंदौर जिले में तीन परीक्षा केन्द्रों को कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों के लिये आरक्षित किया गया है, इनमें महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय तथा शासकीय निर्भयसिंह पटेल साइंस कॉलेज एबी रोड़ इंदौर शामिल है। उपरोक्त अधिकारी परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षा की गोपनीयता बनी रहे और पारदर्शी रूप से हो इसका का भी इंतजाम सुनिश्चित करायेंगे।