कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, दुनिया समझ चुकी है कि चौकीदार ही जासूस है!
नई दिल्ली । पेगासस जासूस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगातार हमलावार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दुनिया समझ चुकी है कि चौकीदार ही जासूस है! बता दें कि विदेशी मीडिया ने दावा किया था कि केवल सरकारी एजेंसियों को बिकने वाले इजराइल के जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर की जासूसी की गई।
इसबारे में अभिषेक मनु सिंघवी ने भारतीय जासूस पार्टी हैशटैग के साथ ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मोदीजी शायद दुनिया के एकमात्र चौकीदार हैं, जो समाज की रक्षा करने के बजाए लोगों के निजी जीवन में ताक-झांक करता है। दुनिया अब समझ चुकी है कि चौकीदार ही जासूस है!