ग्राम पंचायत अतरार में निर्माण कार्यों में हुआ भारी भ्रष्टाचार, मजदूरों की मजदूरी सरपंच सचिव ने मिलकर निकाली
छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतरार के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामपंचायत के सरपंच श्रीमती सुलोचना यादव पत्नी श्री लल्लू यादव के द्वारा ग्रामपंचायत में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उनमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बनाए गए चेकडेम बहुत ही घटिया किस्म का बनाया गया है और इसमें लगे मजदूरों की मजदूरी को सरपंच एवं सचिव ने मिलकर निकाल ली है।सरपंच ने अपने जेठ के नाम से मेढ बंधान एवं कपिल धारा कुंआ स्वीकृत कर जेसीबी मशीन के द्वारा मेढ़ बंधान का काम करा लिया है जबकि अन्य लोगों के हितग्राही मूलक काम नहीं किए हैं।प्रकाश खंगार के आवास की मजदूरी के रुपए, धनीराम पिता बल्देवा अहिरवार के खाते में डालकर सरपंच पति लल्लू यादव के द्वारा निकाल ली गई है। इसी प्रकार सरपंच के द्वारा बिना मंजूरी के रोड़ लाइट लगाकर उसमें लाखों रुपए खर्च कर राशि को घोटाला किया है। ग्रामपंचायत में सामुदायिक भवन में पुताई रंगाई के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकाली गई है। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत कीसरपंच औरएक भाजपा के नेता के इशारे पर पूरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने छतरपुर कलेक्टर एवं जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह से दिनांक 19 जुलाई को की थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला स्तरीय जांच कमेअी ग्रामपंचायत का निरीक्षण करे तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती हैपरंतु इस पंचायत पर जिले केवरिष्ठ अधिकारी मेहरबान हैं। गौरतलब हो कि इस अतरार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को कलेक्टर ने उसके पथ से पृथक कर नई सरपंच को पंचों के आधार पर नियुक्त किया था। इस नियुक्ति में जिलेके भाजपा नेताओं ने पूरी दम लगाई थी तब कहीं जाकर कलेक्टर ने नएसरपंच की नियुक्ति की थी। उसी पंचायत में अब खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है।