NRHM के घूसखोर इंजीनियर के घर छापा : डेढ़ किलो सोना, 70 हजार रुपए नगद और मकानों के कागज मिले
भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए 58 साल के प्रभारी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ जैन के घर से करीब डेढ़ किलो सोना और 70 हजार रुपए कैश मिले हैं। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से लोकायुक्त जबलपुर ने उनके भोपाल के चूना भट्टी स्थित बंगले और नेहरू नगर स्थित मकान पर भी रेड की। यह सामान उनके दोनों मकान से ही मिला है। अब टीम उनके घर से मिले मकानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इससे पहले मंगलवार सुबह 7 बजे जबलपुर लोकायुक्त ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के बाहर नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) के इंजीनियर ऋषभ जैन को 3 लाख रुपए (2 लाख नकद और 1 लाख रुपए का चेक) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ कुमार जैन को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के दौरान ऋषभ कुमार के चेहरे पर किसी भी प्रकार का अपराध बोध नहीं था। पत्रकारों से खुलकर बातचीत की। यहां तक कहा कि मैं अपने लिए थोड़ी, सबके लिए ले रहा था। यह बयान इस बात का संदेह करने के लिए पर्याप्त कारण उपस्थित करता है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में खुलेआम रिश्वतखोरी चलती है।
मैं अपने लिए नहीं सभी के लिए ले रहा था
टीटी नगर स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में चल रही कार्रवाई के साथ ही ऋषभ कुमार जैन के चूनाभट्टी स्थित मकान और नेहरू नगर स्थित मकान पर भी छापा मारा गया, हालांकि अभी वहां से क्या बरामद हुआ इसका खुलासा नहीं किया गया है। लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। अनुमान है कि कार्रवाई के बाद आय से अधिक संपत्ति का भी खुलासा किया जाएगा।