सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
छतरपुर जिले में नम्बर बटोरने के चककर में सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं। मौके पर शिकायत का निराकरण नहीं होता और झूठे फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिये जाते हैं। बुधवार को सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़े की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई हैं।मप्र में नौकरशाह इस कदर हावी हैं कि वह मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन में भी फर्जीवाड़ा कर मुख्यमंत्री के नाम पर बट्टा लगा रहे हैं। एक उम्मीद के साथ आमजन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हैं। ऐसे लोगो को तब झटका लगता हैं जब उनकी शिकायत का निराकरण नहीं होता और उनके पास सूचना भेज दी जाती हैं कि अमुक शिकायत का निराकरण कर दिया गया हैं। छतरपुर के किशोर सागर तालाब से एनजीटी के आदेश के तहत कब्ज़ा हटाने की शिकायत जानवरी माह में की गई थी। इस शिकायत में एक जैसे फर्जी और झूठ प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये। प्रतिवेदन में लिखा गया हैं कि तालाब के कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं जबकि राजस्व विभाग ने पूरी फ़ाइल दबा कर रख दी हैं। इसी तरह शहर के महोबा रोड सौरा तिराहे पर नगरपालिका के नाले पर कई सालो से कब्ज़ा हैं। सीएम हेल्पलाइन की पूर्व शिकायत की जाँच में कब्ज़ा प्रमाणित हों चुका है, पर कब्ज़ा नहीं हटाया गया। जब पुरानी जाँच के आधार पर कब्ज़ा हटाने की शिकायत की गई तो सीएम हेल्पलाइन में फर्जी प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं।इस तरह के सैकड़ो मामले हैं। जहाँ शिकायतकर्ता के साथ छल कपट किया जा रहा हैं जो अपराध की श्रेणी का गंभीर कृत्य हैं। सीएम हेल्पलाइन में अधिकारियो के छल कपट फर्जीवाड़े की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं। मुख्यमंत्री को इस गंभीर मामले में शिकायत की जा रही हैं क्यों कि अधिकारियो के इस तरह के अपराधिक कुकृत्य से मुख्यमंत्री और सरकार की बदनामी हों रही हैं।