अजब गजब

ये हैं भारत के टॉप 5 अमीर भिखारी, जिनके पास फ्लैट और कैश के साथ है करोड़ों की संपत्ति

5 Ricchest Beggers in India

आज के समय में बेरोजगारी से लोगों के पास काम नही है, जिसकी वजह से पैसा कमाना बड़ा मुश्किल हो गया है. अगर काम मिल भी जाता है, तो कम तनख्वा पर ज्यादा काम करने को मिलता है क्योकि काम करने वाले लोगो की संख्या ज्यादा है. जो कम पैसे में काम कर लेता है उसको ही काम दिया जाता है. भारत में सड़कों पर भिखारियों का दिखना बड़ी आम सी बात है। इन्हें देखकर हम भी यही सोचते हैं कि आखिर इनकी ऐसी क्या मजबूरी रही होगी जो इन्हें अब भीख मांगनी पड़ रही है।

हमारा आपका भी रोजमर्रा के जीवन में भिखारियों से सामना हो जाता है। इन्हें हम 10-5 रुपए की मदद देकर आगे बढ़ जाते हैं पर क्या कभी आपने ये सोचा है कि ये भिखारी, लोगों से पैसे लेकर कितना पैसा जमा कर चुके होंगे? शायद आपको इस बारे में ना पता हो पर एक रिपोर्ट में मुंबई के कुछ टॉप भिखारियों के बारे में बताया गया है जिनके पास आपकी सोच से भी ज्यादा पैसे हैं।

बता दें कि सबसे अमीर 5 भिखारियों की सूची में सबसे पहला नाम मुंबई के परेल क्षेत्र में भीख मांगने वाले भारत जैन का आता है इनके पास दो फ्लैट है जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 140 लाख रुपया है इसका मतलब है कि एक करोड़ 40 लाख की संपत्ति तो इस हिसाब से यह प्रति महीने भीख मांग कर करीब ₹75000 कमा लेते हैं

बताते चलें कि अब अमीर भिखारियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती हैं कोलकाता की लक्ष्मी प्रकाशित खबर के अनुसार लक्ष्मी जब 16 साल की थी उसी वक्त से उन्होंने कोलकाता में भीख मांगना शुरू कर दिया था 1964 से अब तक इन्होंने भीख मांग कर लाखों की संपत्ति जुटाई है आज के समय में लक्ष्मी प्रतिदिन एक हजार रुपए भीख मांग कर कमा लेती है

वही अमीर भिखारियों की लिस्ट में मुंबई की रहने वाली गीता तीसरे नंबर पर आती है रिपोर्ट के मुताबिक वह मुंबई के चरनी रोड के पास भीख मांगती है और ऐसा कहा जाता है कि भीख मांग कर जुटाए पैसे से उन्होंने एक फ्लैट लिया है हर रोज भीख मांग कर गीता करीब 15 सो रुपए कमाती है इस हिसाब से देखा जाए तो उनकी महीने की आय लगभग ₹45000 हो जाती है

भिखारियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर चंद्र आजाद का नाम आता है 2019 में एक रेल दुर्घटना के दौरान चंद्र आजाद की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पुलिस की जांच में उसकी संपत्ति के बारे में पता चला था कि उसके बैंक खाते में 8.50 लाख रुपए के साथ ही 1.5 लाख रुपए कैश की जानकारी सामने आई थी
बिहार की राजधानी पटना के प्लेटफार्म पर भीख मांगने वाले पप्पू भी अमीर भिखारियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं एक दुर्घटना में पप्पू ने अपना पाव गवा दिया था जिसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर भीख मांगना शुरू कर दिया था मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पप्पू के पास करीब 1.25 करोड़ की संपत्ति है

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!