डेली न्यूज़
पन्ना : कुंआ में गिरा तेन्दुआ, टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा निकालने का प्रयास जारी…
पन्ना, 22 जुलाई। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र अन्तर्गत हिनौता ग्राम मे एक तेन्दुआ अचानक रात्रि के समय गहरे कुए में गिर गया जिसे लोगो द्वारा सुबह तैरते हुए देखा गया उक्त घटना की जानकारी लोगो द्वारा टाईगर रिजर्व के वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई जानकारी मिलते ही टाइगर रिजर्व की रेस्कूय टीम द्वारा तेन्दुये को निकालने के लिए दिन भर अभियान चलाया उसके बावजूद सफलता हाथ नही लगी तथा उक्त तेन्दुआ खबर लिखे जाने तक कुए मे ही तैर रहा है।
अंधेरा हो जाने के चलते रेस्कूय टीमे ने अपना अभियान बन्द कर दिया है।इस संबंध में टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया की हमारी रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार तेन्दुयें को बाहर निकालने के लिए मेहनत की गई, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लगी है फिलहाल कुए में सुखा लिप्टिस का पेड़ काटकर डाल दिया गया है हो सकता है उसके सहारे तेन्दुआ स्वंय ही कुआ से बाहर निकल आयेगा।