राम मंदिर के निर्माण में छतरपुर की गिट्टी का हो रहा है उपयोग
छतरपुर। जिले में प्रकाश बम्हौरी क्षेत्र में गिट्टी क्रेशरों की संख्या अत्यधिक है और छतरपुर जिले से अन्य जिलों में गिट्टी दूर दूर तक जाती है। परंतु अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में छतरपुर जिले की मशहूर गिट्टी की सप्लाई प्रतिदिन की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओम ग्रेनाइट दिदवारा, पीपी पाण्डेय ग्रेनाइट प्रकाश बम्हौरी, बनाफर ग्रेनाइट प्रकाश बम्हौरी के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिदिन 20 से 30 ट्राला गिट्टियों की सप्लाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर निर्माण की क्वालिटी अच्छी रहे इसके लिए उच्च कोटि की गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी क्षेत्र में इन तीन क्रेशरों से गिट्टी की सप्लाई निरंतर जारी है। खनिज इंस्पेक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि छतरपुर के लोगों का यह सौभाग्य है कि राम मंदिर के निर्माण में छतरपुर जिले की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है।