परिवहन विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे बस संचालक, निर्धारित रूट से नहीं हो रहा बस का संचालन

तत्वप्रकाश पाठक/ लवकुशनगर : परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के ढुल मुल रवैया से बस संचालक मनमानी में उतर आये है परिवहन विभाग के आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए बस संचालक निर्धारित रुट से न बसे न चलाकर अपनी मन मर्जी से बसे चला रहे है इतना ही नही जिन बसों का जन्हा तक परमिट है वँहा तक तो ठीक है उससे आंगे भी जाती है जानकारी के मुताबिक नफीश बस सर्विस और मिश्रा बस सर्विस की बसों का रूट लवकुशनगर से सजंय नगर टहनगा गिलोन्हा तिगैला रगौली भंडार पठा चितहरी होते हुए महोबा पहुंचने का है लेकिन बस बस संचालक अपनी मनमर्जी से लवकुशनगर से वाया ज्योरहा होते हुए सीधे महोबा निकल जाती है जिससे रगौली पठा चितहरी भंडार पीरा टहनगा क्षेत्र की जनता है परेशान है रगौली सरपँच केसरबाई पाल पीरा सरपँच कौशिल्या यादव गिलोन्हा सरपँच पार्वती अहिरवार और भंडार सरपँच नरेंद्र राजपूत ने बताया कि इन बसों के महोबा आने जाने का रूट हमारे क्षेत्र से लेकिन ये बसे महीनों से यंहा से निकल कर सीधे ज्योरहा तिगैला होकर निकलती है ।जिससे हमारे क्षेत्र के जो बच्चे बच्चियां जो पढऩे कोचिंग पढऩे जाती है उनकी पढ़ाई चौपट है इतना ही क्षेत्र के बीमार लोग अपना इलाज कराने के लिए भी नही जा पाते है और यात्रियों को भी आने जाने की दिक्कत पड़ती है जहां का परिमट वँहा नही पहुचती कभी बस जाने वाली बस रही जब सीधे कुल मिलाकर परिवाहन विभाग में भर्रासाही मचा हुआ कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इन बस मालिको से ये पूछने वाला नही है कि रुट के अनुसार बसे क्यो नही चल रही है ।