राजनगर थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई दो लोगों की जान, गृहमंत्री और डीजीपी ने की सराहना, मिलेगा राज्य स्तरीय पुरुस्कार
छतरपुर। छतरपुर जिले के राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने अपना जीवन खतरे में डालकर 2 युवकों की जान बचायी है। दरअसल दोनों युवक नदी के तेज बहाव के बीच में फंस गए थे जिसकी सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना किसी का इंतजार किए स्वयं ही नदी में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। थाना प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की प्रदेश के गृहमंत्री और डीजीपी ने सराहना की है और राज्य स्तरीय पुरुस्कार देने की घोषणा की है।आपको बता दें पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। राजनगर क्षेत्र के ग्राम पाय के समीप फकीरा पुरवा में कुटने नदी में रामदीन पुत्र भागीरथ आदिवासी 25 वर्ष और दीपक पुत्र लखु आदिवासी 15 वर्ष निवासी कुदरपुरा मछली पकडऩे के लिए गए थे। मछली पकडऩे के दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वे फंस गए। सूचना मिलने के बाद राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने सूचना जिला कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को दी तथा तुरंत मौके पर पहुंच गए। जब तक रेस्क्यू टीम आती तब तक कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए थाना प्रभारी स्वयं रस्सी के सहारे नदी में कूद गए और आरक्षक संजय सिंह तथा ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को उफनती नदी से सही सलामत बाहर निकाल कर ले आए। लोगों का कहना है कि नदी इतने उफान पर थी कि युवकों का निकालना बेहद मुश्किल था लेकिन थाना प्रभारी ने हौसला दिखाकर यह काम कर दिखाया। युवकों के परिजनों ने थाना प्रभारी के हौसले को सलाम कर उनका आभार जताया है। वहीं इस कार्य की सराहना प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी की है तथा उन्हें राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसके अलावा थाना प्रभारी के कार्य को डीजीपी ने भी सराहा है।