डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
गुना के 9 लोगों की अहमदाबाद में एलपीजी सिलेंडर फटने से हुई मौत
भोपाल, 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुजरात के अहमदाबाद में एलपीजी सिलेंडर फटने से हुए हादसे में गुना जिले के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत को दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं सह संगठन महामंत्री हितानंद जी ने गुना जिले के बेरवास गांव के निवासी परिवार के 9 सदस्यों की अहमदाबाद में हुई मौत पर शोक प्रकट किया है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हादसे में गुना के एक ही परिवार के 9 लोगों के निधन का दुःखद समाचार मिला।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शर्मा ने मृतकों के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता तथा घायलों के निशुल्क उपचार की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार प्रकट किया है।