सर्वेश्वर कुटी में भगवताचार्य से शिष्यों ने लिया आशीर्वाद
छतरपुर। शहर के नौगांव रोड पर स्थित पेप्टेक टाउन की सर्वेश्वर कुटी में भगवताचार्य ओमप्रकाश शर्मा के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। यहां उनके शिष्यों और भक्तों ने भागवताचार्य का पूजन कर आशीर्वाद लिया। भगवताचार्य ने अपने शिष्यों को गुरूपूर्णिमा का महत्व बताया।
हजारों धर्म प्रेमी पहुंचे बागेश्वर धाम, लिया गुरु जी का आशीर्वाद
सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम गढ़ा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया। एक दिन पहले से ही यहां शिष्यों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पं. प्रदीप शास्त्री ने बताया कि सुबह बागेश्वर बालाजी सरकार का फूल बंगला हुआ इसके बाद षोडशोपचार के साथ आरती हुई। इसके पहले 2 क्विंटल आम से बालाजी सरकार का श्रंगार किया गया। महाराज श्री ने अपने दादा गुरु जी का विधि विधान से पूजन किया फिर शिष्यों ने महाराज श्री का पूजन किया और इसके बाद महाराज श्री के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। बड़ी संख्या में आए लोगों ने अन्नपूर्णा भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
गुरू दर्शन कर शिष्यों ने मनाई गुरु पूर्णिमा
छतरपुर। जिला मुख्यालय से लगे कूडऩताल धाम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर वृंदावन धाम के प्रख्यात संत किशोरदास जी महाराज का आगमन हुआ। यहां हर्षोल्लास के साथ गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। महाराज श्री के सदस्यों ने गुरू दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा शिष्यों ने गुरू पूजन के साथ हवन-पूजन भी किया। महोत्सव में दूर-दूर से महाराज श्री के शिष्य आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
महाराजा कॉलेज में छात्रों ने लिया शिक्षकों से आशीर्वाद
छतरपुर। महाराजा महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में अन्य छात्रों ने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। वहीं शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर यशदीप तिवारी, रोहित यादव, सचिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।