वर्षा शुरु होते ही नगर पालिका छतरपुर की सफाई अभियान की पोल खुली
कई संगठनों ने सफाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
कई संगठनों ने सफाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
छतरपुर। जिले में काफी देर से वर्षा शुरु हुई लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन वर्षा एकाएक दो तीन दिन से लगातार होने के कारण पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। नगर पालिका के द्वारा की जाने वाली सफाई की भी पोल खुल गई। दुकानदारों के सामने पानी भर गया जिसके कारण नालियों में भरा कचरा सड़कों पर आ गया। आज भारी बारिश होने के कारण अदालत के सामने से लेकर चौक बाजार एवं बसस्टेण्ड क्षेत्र में सड़कों पर पानी भरा रहा। जिसके कारण आम जनता और दुकानदार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरपालिका के द्वारा जो सफाई अभियान चलाया जा रहा है उसकी पोल खुल गई। अधिकांश नालियों में सफाई न होने के कारण कचरा भरा पड़ा था। अब यह कचरा सड़कों पर आ गया है। जिला चिकित्सालय के अंदर बनी नालियों की सफाई न होने के कारण बरसात का पानी अस्पताल परिसर में भर रहा है और सीएमओ कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई संगठनों ने नगर पालिका के द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिवसेना के अलावा समाजसेवी संगठन के प्रमुख अरविंद गोस्वामी ने सीएमओ नगर पालिका को ज्ञापनसौँपकर अतिशीघ्र शहरों की नालियों की सफाई करने की मांग की है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो विभिन्न संगठनों के लोग आंदोलन करेंगे। मजेदार बात ये है कि नगरपालिका छतरपुर के इस समय प्रशासक जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह हैं और उनके प्रशासक होते हुए नगर पालिका के द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होना आश्चर्य की बात है। हालांकि इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर शहर के अंदर की सभीनालियों की सफाई अतिशीघ्र करा दी जाएगी जिससे चलते बरसात कापानी की निकासी भी अच्छी तरह से होने लगेगी।