रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बिना OTP के ई-आधार डाउनलोड/आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें. जानिये…
मैं आपको बिना मोबाइल OTP इंटर करे ई-आधार ऑनलाइन डाउनलोड करने बताऊँगा. ऐसे बहुत आधार धारक है जिनके आधार कार्ड में कोई-भी फ़ोन नंबर लिंक्ड नहीं हैं. इसी कारन वर्ष ऑनलाइन आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना मुमकिन नहीं है. लेकिन, फिर एक जेन्युइन ट्रिक का इस्तेमाल करके यह कार्य किया जा सकता है.
यह बात जान ले की बिना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर के ई-आधार UIDAI के साइट से डाउनलोड करना पॉसिबल नहीं है. इसलिए, हम यहाँ पर आधार रीप्रिंट सर्विस का उपयोग करेंगे. इस सर्विस के द्वारा आप न्यू आधार कार्ड के लिए घर बैठे आर्डर कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाय.
- गेट आधार सेक्शन में आर्डर आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे.
- फिर, “Send OTP” पर क्लीक करे और भेजा गया ओटीपी इंटर करे.
- अंतिम में, 50 रूपए का पेमेंट करे.
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको आर्डर ट्रैकिंग नंबर दिया जायेगा.
- इंतजार करे नया आधार कार्ड आने के आने का.
- ध्यान रखें, आधार कार्ड वही पता में भेजा जाता है आधार में दिया हुवा होता है.
अगर, आप इस मेथड का इस्तमाल नहीं करना चाहते हैं तो पहले अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर बदल ले और फिर ऑनलाइन आधार तुरंत डाउनलोड कर ले. आधार रीप्रिंट हीं एक मात्र जेन्युइन तरीका है बिना OTP या TOTP के ई-आधार डाउनलोड करने का
क्या बिना OTP के ई-आधार डाउनलोड किया जा सकता है?
हाँ, आप बहुत आसानी से बिना कोई मोबाइल नंबर OTP के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. ऊपर, दिए गए तरीके को अच्छी तरह से पढ़े और फॉलो करे. ध्या रहे आधार रीप्रिंट सर्विस का उपयोग करना होगा आपको अगर आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया या बदला गया है. आधार रीप्रिंट सेवा के द्वारा कोई भी आधार धारक दोबारा ओरिजिनल आधार कार्ड मगवां सकता है बिना कोई OTP वेरिफिकेशन के.
आप चाहे तो पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले. इसके बाद आप काफी आसानी से ऑनलाइन UIDAI के साइट से तुरंत नया ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे.
यह सब भी पढ़े:
Thanks for sharing this useful information with us.