धसान नदी में फंसे चरवाहों को रेस्क्यू टीम ने बचाया
छतरपुर। भारी बारिश के चलते धसान नदी में रविवार को अचानक उफान आ जाने से ईशानगर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित बरार घाट पर फंस गए दो बकरी पालकों को एनडीआरएफ की टीम, ईशानगर थाना प्रभारी दीपक यादव और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया। खबर लिखे जाने तक उनकी 22 बकरियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम रामपुर के गोरेलाल प्रजापति (65) और हीरालाल कुशवाहा (50) अपनी बकरियों को चराने के लिए धसान नदी के बीच में टापू पर गए थे। तभी अचानक तेज बारिश होने के कारण धसान नदी उफान पर आ गई जिससे दोनों चरवाहे टापू पर बकरियों समेत फंस गए। नदी का पानी उनके चारों ओर फैल गया। दोनों लोगों ने मोबाइल से संपर्क साध कर परिजनों को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर की और खुद मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक यादव पुलिस बल व एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया। टापू में फंसे गोरेलाल को सकुशल निकाल लिया गया जबकि हीरालाल खुद ही तैरकर किनारे आ गया। रेस्क्यू टीम अब नदी के पानी मे फंसी बकरियों को बोट के सहारे निकालने का प्रयास कर रही है।