नदौता सरपँच सचिव ने बूंदी और समोशे के नाम लगाई राशि ठिकाने
सचिव ने अपने रिश्तेदार के नाम लगाये फर्जी बिल और कर लिया लाखो रुपये का भुगतान
विकास पाण्डेय छतरपुर। गौरीहार जनपद पंचायत कुछ दिनों से आये दिन शुर्खियों में रहता है क्योंकि जनपद अंतर्गत ग्रांम पंचायतो के सरपँच सचिव के कारनामे ऐसे होते है ही वो अपने साथ साथ अधिकारी को भी सुर्खियो में लिए रहते है ग्रामं पँचायत नदौता सरपँच सचिव तो प्रदेश सरकार के नियम कायदे कानून को दर किनार कर अपना हित देख रहे है सरपँच मातादीन बसोर और सचिव भवानीदींन भुर्जी अपने स्वार्थ के चलते इतने अंधे हो गये की उन्होंने पँचायत दर्पण से किये गये बिलो में यह तक नही देखा कि यह किस फर्म का बिल है और हम इसी बिल पर काहे का भुगतान कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक ग्रांम पँचायत विकास के लिए सांसद विधायक और पंच परमेश्वर की राशि आई थी जिसमे सचिव भवानीदीन भुर्जी ने अपने साढू के लड़के के नाम फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपये का भुगतान कर डाला इतना ही भुगतान समय यह भी नही देखा कि कम्प्यूटर रिपेरिंग फोटोकॉपी नेटवर्किंग के फर्जी बिलो पर बूंदी और समोसा से लेकर समोसा बालू परिवाहन मिक्चर भाड़ा और पानी परिवाहन तक का भुगतान कर डाला है और भुगतान सचिव ने अपने साढू के लड़के विष्णुदयाल भुर्जी के नाम किया है जो गलत तरीके और पँचायत विभाग के नियमो को ताक में रख कर किये गये है कहते है जब सैया है कोतवाल डर काहे का जब विष्णुदयाल का मौसिया सचिव है तो डर काहे का ।ये आंगे आने वाला समय बतायेगा की इस तरीक़े का कृत्य करने वाले सरपँच सचिव पर प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही करते है या फिर मेहरबान होते है।