राहतगढ़ परियोजना अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा..
आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति कराने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस ने सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के मामले में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।
यह कार्यवाही लोकायुक्त सागर एसपी श्री रामेश्वर यादव के निर्देशन में वहां पहुंची टीम ने की है।
सागर लोकायुक्त कार्यालय से यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार आवेदक हरिराम पिता नंदलाल पटेल उम्र 37 बर्ष ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी पत्नी को आंगनवाड़ी केंद्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे द्वारा 50 हजार रुपए की राशि की मांग की जा रही है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर लोकायुक्त एसपी श्री रामेश्वर यादव ने मामले में कार्यवाही करते हुए ट्रैप दल का गठन कर राहतगढ़ भेजा। यहां पदस्थ परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को ट्रैप दल ने 50 हजार रुपए नगद राशि की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
मामले के आरोपी अनुराग दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रक्रिया में प्रस्तुत किया जा रहा है