WhatsApp का ब्लू टिक बंद है? तो ऐसे जानें कौन पढ़ रहा चोरी से आपका मैसेज…
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने साल 2014 में ब्लू टिक फीचर की शुरुआत की थी। इसे read receipt के नाम से भी जाना जाता है। इस फीचर के जरिए पता लगता है कि आपने जो मैसेज भेजा है वह सामने वाले ने देख लिया या नहीं।
सिंगल टिक का मतलब है कि आपका मैसेज चला गया है, डबल टिक का मतलब मैसेज रिसीव हो गया है और ब्लू टिक होने के मतलब है कि रिसीवर ने मैसेज को देख लिया है।
हालांकि कई बार लोग नहीं चाहते कि मैसेज देखने की जानकारी भेजने वाले को मिले। इसलिए read receipt फीचर को बंद करने की सुविधा भी मिलती है। इस फीचर को बंद करने पर मैसेज पर ब्लू टिक दिखाई नहीं देता, जिससे आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि व्यक्ति ने आपका मैसेज देखा या नहीं। लेकिन आज हम आपको जो ट्रिक बता रहे हैं उसके जरिए ब्लू टिक बंद होने के बाद भी जान पाएंगे कि मैसेज देख लिया या नहीं।
ऐसे जानें आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप खोले और उस व्यक्ति को मैसेज भेजें जिनसे आप बात करना चाहते हैं।
स्टेप 2: मैसेज भेजने के थोड़ी देर तक इंतजार करें, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि व्यक्ति का ब्लू टिक बंद है या नहीं।
स्टेप 3: यह भी जरूरी है कि मैसेज पर दो ग्रे टिक बन गए हों। दो टिक का मतलब है कि सामने वाले व्यक्ति का नेट चालू है और मैसेज भी रिसीव हो गया है।
स्टेप 4: काफी समय हो जाने पर भी अगर आपका मैसेज पर ब्लू टिक नहीं आता है, तो अब आपको हमारी ट्रिक का इस्तेमाल करना है।
स्टेप 5: आपने जो मैसेज भेजा है इसे लॉन्ग प्रेस करके रखें। अब ऊपर दिए गए थ्री डॉट्स मेन्यू पर टैप करें।
स्टेप 6: यहां आपको info और copy के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। info ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 7: अगर सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज देख चुका है तो यहां आपको Read लिखा दिखाई देगा। हालांकि मैसेज किस वक्त देखा गया, इसका पता नहीं लगाया जा सकता।