जनपद सीईओ की हिटलरशाही से सरपंच, सचिव परेशान – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा हो रहे बदनाम..
श्रवण गौरव, वरिष्ठ पत्रकार
छतरपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा राजनगर क्षेत्र में सरपंच सचिव अच्छे खासे परेशान हैं क्योंकि जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी कई वर्षों से जमें हुए हैं ।
राजनगर जनपद पंचायत सीईओ जब गौरिहार में थे, तब भी वह बहुत विवादित रहे और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप उन पर लगते रहे। राजनगर जनपद में भी डंके की चोट पर भ्रष्टाचार के प्रतीक बने हुए हैं और पुरस्कार स्वरूप लवकुशनगर जनपद पंचायत का भी प्रभार उनको दिया गया है। चेकडैम घोटाले में इस सीईओ की अग्रणी भूमिका है और वह सीना तान कर कहता फिरता है कि “मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का मुझे शुभाशीष और संरक्षण प्राप्त है।
करोड़ो के चेकडैम घोटाले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत हुआ। सीईओ जनपद पंचायत प्रतिपाल सिंह बागरी ने अपने स्तर पर ही कई चेकडैम स्वीकृत कर डाले और सीईओ जिला पंचायत की रोंक के बावजूद कमीशनखोरी के कारण कई चेकडैमो का भुगतान भी कर डाला। राजनगर जनपद पंचायत क्षेत्र में जिले में सर्वाधिक लगभग अस्सी चेकडैम स्वीकृत किये गये। एक चेकडैम की निर्माण स्वीकृति लगभग पन्द्रह लाख रुपए, जबकि हकीकत में निर्माण लागत बमुश्किल साढ़े तीन से चार लाख रुपए। इस प्रकार केवल राजनगर क्षेत्र में ही दस करोड़ रुपए का गोलमाल किया गया।
राजनगर जनपद सीईओ इस सारे भ्रष्टाचार में सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा को लपेट और बदनाम कर रहा है। उसका कहना है कि उन्हीं के कहने पर ही मैंने चेकडैम की स्वीकृति और भुगतान किया है। चर्चा है कि बीडी शर्मा ने अपने दल के लगुआ-भगुआ नेताओ को आर्थिक लाभ पहुंचाने की नियत से इस भ्रष्टाचार को संरक्षण प्रदान किया है।