सोशल मीडिया में ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करें, जिससे शासन की छवि खराब हो- उच्च शिक्षा मंत्री
भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग में 5 प्रतिशत पदों की भर्ती समय-सीमा में पूर्ण की जाए। बेकलॉग के 130 पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं। भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार का भी प्रावधान करे। मंत्री डॉ. यादव ने उक्त निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा में दिये।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करें, जिससे शासन की छवि खराब हो। उन्होंने इस संबंध में आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग में 5 प्रतिशत पदों की भर्ती समय-सीमा में पूर्ण की जाए। बेकलॉग के 130 पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं। भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार का भी प्रावधान करे। मंत्री डॉ. यादव ने उक्त निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा में दिये।
उन्होंने कहा कि विभाग के अराजपत्रित संवर्गों के रिक्त पदों की भर्ती और सहायक ग्रेड-3 को लेखापाल के पद पर पदोन्नति का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने विभागीय जाँच, परिवीक्षा अवधि, निलंबन आदि के प्रकरणों के निराकरण के लिए गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची तैयार कर सम्मानित कराएँ।