खास खबरडेली न्यूज़

MP RTO ONLINE: 01 अगस्त से पूरे प्रदेश में घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

इंदौर। अब घर बैठे ही लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी। लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा। यह खबर तो आपने पहले भी पढ़ी होगी, मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू होने वाली थी परंतु 25 मार्च कोरोना का बहाना मिल गया और सुविधा को स्थगित कर दिया गया। ताकि पुराना ढर्रा बरकरार रहे।

इस मामले में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है। सपना जैन (डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट, इंदौर डिविजन) ने बताया कि सतना और खरगोन जिलों में ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है। अब एक अगस्त से पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। ट्रायल में साफ्टवेयर से जुड़ी कुछ समस्याएं आई थीं, जिन्हें हल कर लिया गया है। एक सितंबर से नाम ट्रांसफर, डुप्लीकेट लाइसेंस और रिन्युअल की भी व्यवस्था आनलाइन लागू की जाएगी।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (लर्निंग) कैसे मिलेगा

आवेदक पहले की तरह परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर समय लेगा। इसके बाद उस समय पर आनलाइन परीक्षा देकर उसे तत्काल लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। इसके बाद जब वह पक्के लाइसेंस के लिए आरटीओ जाएगा, तो उसके सभी दस्तावेजों का परीक्षण कर लिया जाएगा। इससे गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!