एंबुलेंस में तड़पती रही प्रसूता महिला, नहीं मिला स्ट्रेचर
मरीजों को लेकर पहुंचे अन्य एंबुलेंस वाहनों से लगा जाम
छतरपुर। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का और मामला सामने आया है। दरअसल एक प्रसूता महिला को रक्तस्त्राव के चलते एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन महिला अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस में करीब आधा से एक घंटे तक तड़पती रही क्योंकि उसे स्ट्रैचर नहीं मिला। इसी बीच कुछ और मरीज अन्य एंबुलेंस वाहनों के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंच गए लेकिन आगे खड़ी एंबुलेंस में महिला तड़प रही थी इसलिए अन्य वाहन गेट तक नहीं पहुंच सके और यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई। प्रसूता महिला के अलावा अन्य मरीज भी वाहनों में ही तड़पते रहे। एंबुलेंस चालक कमलेश रैकवार ने बताया कि महिला मंजू यादव का राजनगर के अस्पताल में प्रसव हुआ था जिसके बाद रक्तस्त्राव हो रहा था जिसके चलते उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था। महिला को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे स्ट्रेचर नहीं मिला। चूंकि महिला चलने में असमर्थ थी इसलिए वह एंबुलेंस में ही तड़पती रही। करीब आधे से एक घंटे तक स्ट्रेचर नहीं मिला। इसी बीच कुछ और एंबुलेंस वाहन अन्य मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंच गए जो कि आगे खड़ी प्रसूता महिला वाली एंबुलेंस के कारण गेट तक नहीं जा पा रहे थे और फिर देखते ही देखते यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई। अन्य एंबुलेंस में मौजूद मरीज भी इलाज के लिए बाहर ही तड़पते रहे।