अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा
3 हजार लीटर लहान किया नष्ट, 30 लीटर कच्ची शराब और 4 बाइक जप्त
छतरपुर। नौगांव एसडीपीओ कमल कुमार जैन और थाना प्रभारी याकूब खान के नेतृत्व में बुधवार की शाम पुलिस बल ने क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ और इमलिया में स्थित कबूतरा जाति के डेरों पर छापामार कार्यवाही की। यहां पुलिस को 3 हजार लीटर लहान और भट्टियां मिलीं जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 30 लीटर कच्ची शराब और चार बाईक जप्त की हैं।जानकारी के मुताबिक कार्यवाही के दौरान पुलिस को सरसेड़ गांव में दो ड्रमों और सीमेंट की टंकी में 2 हजार लीटर लहान मिला जिसे नष्ट किया गया है। वहीं 60 वर्षीय गुलाबबाई पत्नी सुनीत कबूतरा के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इमलिया गांव में पुलिस पहुंचती इससे पहले ही आरोपी भाग गए। यहां पुलिस ने 5 ड्रमों में रखा गया 1000 हजार लीटर लहान नष्ट किया। वहीं 30 वर्षीय सलमा पत्नी भूरा कबूतरा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा कार्यवाही के दौरान पुलिस को 4 लावारिश मोटरसाइकिलें भी मिलीं जिन्हें जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही के दौरान आरक्षक रामकिशोर यादव बृजपाल सेंगर, अमित शर्मा, भान राजपूत, अनिल यादव, अनिल नामदेव आदि मौजूद रहे।