बाढ़ जैसे हालात में 1079 पर करें कॉल, जिले भर में होमगार्ड के 50 जवान बचाव के लिए तैनात…
छतरपुर। जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही अच्छी वर्षा के कारण कई नदी निकट क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित होने की आशंकाएं हैं। धसान, जामुनी और केन नदी के आसपास मौजूद ग्रामीण क्षेत्रों में या रिपटा पुलों पर पानी में डूबने जैसी आशंकाओं को देखते हुए होमगार्ड के जवान एनडीआरएफ टीम के रूप में बचाव के लिए तैनात किए जा रहे हैं। यदि आम जनता बाढ़ जैसे हालातों में फंसती है तो वह 1079 पर फोन लगाकर मदद मांग सकती है।
आधुनिक बचाव संसाधन से लैस है टीम
होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमाण्डेंट करन सिंह ने बताया कि बारिश पूर्व ही आपदा से निपटने के लिए 50 जवानों को न सिर्फ प्रशिक्षित किया गया है बल्कि उन्हें आधुनिक संसाधन भी राज्य सरकार की ओर से प्राप्त हुए हैं। उनके पास पानी में उतरने के लिए लाईफ जैकेट, ट्यूब, अंधेरे में काम करने के लिए हैवी टॉर्च, सांप पकडऩे के लिए स्नेक कैचर नामक छड़ी और हल्की नाव को तैयार रखा गया है। लोगों को तुरंत मदद मिल सके इसके लिए बड़ामलहरा, नौगांव, ईशानगर और लवकुशनगर में एसडीएम के अधीन पांच-पांच जवानों को नियुक्त किया गया है जबकि एक बड़ी टीम जिला मुख्यालय पर 24 घंटे तैनात रहती है।
दो कंट्रोल रूम, 24 घंटे तैनाती
डिस्ट्रिक कमाण्डेंट करन सिंह ने बताया कि बचाव कार्य तुरंत हो सके इसके लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। स्टेट कमाण्ड सेंटर का नंबर 1079 है जबकि छतरपुर के वॉर कंट्रोल रूम का नंबर 07682-248471 है। दोनों स्थानों पर 24 घंटे कॉल रिसीव किए जाते हैं। छतरपुर में दो टीमें लगाई गई हैं जो 24 घंटे मौके पर पहुंचने के लिए तैयार रहती हैं।
पिछले वर्ष से ज्यादा हुई बारिश, 7 दिनों में अतिवर्षा की चेतावनी
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिले की औसत वर्षा 27 जुलाई तक पिछले वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। विगत वर्ष इसी समय 230 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस वर्ष लगभग 371 मिमी बारिश हो चुकी है। एसएलआर आदित्य सोनकिया ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष फिलहाल ज्यादा बारिश हुई है लेकिन अभी बारिश का मौसम चल रहा है इसलिए जिले की औसत वर्षा का सही अनुमान अभी से लगाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिनों में क्षेत्र में अतिवर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा दी गई है इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।