दु:खद: नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र की सड़क हादसे में मौत
पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के पुत्र अनुराग दीप पाठक ३५वर्ष का बीती रात भीषण सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया । देर रात मिली खबर के बाद से ही पन्ना सहित समूचे जिले में शोक व्याप्त है। अनुराग दीप की असमय मौत से सभी स्तब्ध हैं और् पीडि़त परिवार के प्रति सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं ।
मिली जानकारी अनुसार अनुराग दीप देवेन्द्रनगर तहसील के देवरीगढ हल्का में पटवारी के पद पर पदस्थ थे। अनुराग का एक्सीडेंट २८-२९ जुलाई की दरम्यानी रात पन्ना के मोहन निवास चौराहे पर हुआ । एक्सीडेंट इतना भीषण था कि जब तक जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी सांसे थम गई ।
जिला कांग्रेस अध्यछ के जवान बेटे का सड़क हादसे में असमय दुखद निधन की खबर सुनते ही देर रात बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुड़े एवं परिचित लोग चिकित्सालय पहुंच गए । पाठक परिवार पर टूटे इस वज्रपात से पन्ना समेत जिले भर में शोक व्याप्त है।