नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने खरगोन में सहेली को फोन पर बताया, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली
खरगोन में फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी भावना धनगर ने आत्मदाह कर लिया। उसने शहर से 4 किलोमीटर दूर डाबरिया फालिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। उसकी मौत हो गई है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें अपनी मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है। घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल भी मिली है।
भावना (25) खरगोन में ही निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी। घटना से पहले सोशल मीडिया स्टेटस पर जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी। उसने बुधवार रात शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से पहले सहेली से मोबाइल पर भी बात की। उसने सुसाइड करने की बात कही। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस उसे रातभर तलाशती रही। भावना का शव गुरुवार सुबह एक खेत में पड़ा मिला। जैतापुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया।