अस्पताल में भर्राशाही की खबरों के बाद हरकत में प्रशासन, कलेक्टर ने एडीएम को दिए नियमित निगरानी के निर्देश
छतरपुर। आसपास के कई जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी समेटे जिला अस्पताल तमाम समस्याओं से ग्रसित है। मीडिया के माध्यम से जिला अस्पताल की समस्याएं जिला प्रशासन तक पहुंचाईं गईं जिसके परिणामस्वरूप कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपर कलेक्टर आरडी अग्रवंशी को निरीक्षण करने जिला अस्पताल भेजा। अपर कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की खामियां दूर करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की लापरवाही की निगरानी कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन लापरवाहियों पर रहेगी नजरएडीएम रामधार अग्रवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टर के न मिलने, स्टाफ नर्स, वार्डब्यॉय आदि की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया है। सिविल सर्जन डॉ. एमके गुप्ता को अस्पताल की सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। ओपीडी में डॉक्टरों के न रहने की शिकायतें मिल रही थीं इसलिए डॉक्टरों की ड्यूटी के आधार पर उनकी उपस्थिति जांचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए भी आगाह किया गया है। इस मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डा. लखन तिवारी भी मौजूद रहे।