खास खबर
मंहगाई के विरोध में सड़क पर उतरे विधायक, सौंपा ज्ञापन
खजुराहो। राजनगर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक विक्रम सिंह नातीराजा भी अब तेजी से बढ़ रही महंगाई के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार को उन्होंने राजनगर तहसील पहुंचकर एसडीएम डीपी द्विवेदी को ज्ञापन सौंपेते हुए कहा कि यदि जल्द ही बढ़ती मंहगाई पर लगाम नहीं लगाती गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सभापति गोविन्ददेव सिंह बमीठा, विधायक निज सहायक रामकिशोर गुप्ता, युवा कांग्रेश के विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, बृजकिशोर तिवारी, भारतेन्द्र सिंह, प्रेमदास कुशवाहा, पंकज गुप्ता, दिलीप यादव, अखिलेश अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन, महेन्द्र सोनी, अवध अवस्थी, महाप्रसाद पटेल, जयपाल सिंह, रामकुमार सिंह, दीपेन्द्र सिंह, बीरू सिंह चंदेल, झल्लू जैन आदि मौजूद रहे।