एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

प्रदर्शन करने अर्धनग्र हुए अधिकारी कर्मचारी: आज निकलेगी विरोध रैली, सौंपा जाएगा मांग पत्र

छतरपुर। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रही अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल के आठवें दिन गुरुवार को अर्धनग्र होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा आज अधिकारी-कर्मचारी विरोध रैली निकालकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को मांग पत्र सौंपेंगे।ग्राम रोजगार सहायक संघ, पंचायत सचिव संगठन, मनरेगा कर्मचारी संगठन, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी-अधिकारी संघ सहित 16 संघ के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।  हड़ताल कर रहे कर्मचारियों में नारायण सिंह, प्रदीप चतुर्वेदी, अनिरुद्ध मिश्रा, भूपेंद्र गौतम, नारायण सिंह, चेतन अग्रवाल, राजकुमार पाठक, अमित खरे, प्रतिभा मिश्रा, अभिलाषा श्रीवास्तव, रामाधीन सेन, विनोद अवस्थी, संदीप पटैरिया, चंद्रभान पटेल, संजय अग्निहोत्री, ऋतुराज, ऋषि, चक्रेश जैन, महादेव रिछारिया, रामेश्वर यादव सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।बड़ामलहरा में भी हुआ अर्धनग्न प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापनबड़ामलहरा। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रही अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल के आठवें दिन गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय में  अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। संयुक्त मोर्चा के समर्थन में आते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पंचायत समन्वयक अधिकारी भी अवकाश पर रहे जिससे कार्यालयीयन गतिविधियां बाधित रहीं। प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के संयोजक  सज्जन सिंह परमार, कृष्ण कुमार पटैरिया, पवन द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह, बृजलाल सिंह, बृजलाल राय, हरबल अहिरवार, रामलाल अहिरवार, बालमुकुंद राजपूत, रविकांत द्विवेदी, नरेंद्र जैन, ओमप्रकाश साहू, फूलचंद अहिरवार, वेदप्रकाश मिश्रा के अलावा सभी सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।राजनगर और बकस्वाहा के कर्मचारियों ने जताई नाराजगीनोट: इस समाचार के साथ फोटो 16 लगाएं।जनपद पंचायत राजनगर के कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चल रहे हड़ताल के दौरान गुरुवार को कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार द्वारा उन्हें नजरंदाज किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। ज्ञात हो कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विगत 22 जुलाई से हड़ताल पर हैं जिस कारण कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर संजय सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, अरविंद सिंह, जे.पी. त्रिपाठी, हरिनारायण कोरी, प्रदीप जैन, नीरज खरे, प्रथम सिंह, बसंता रैकवार, हरदास रैकवार आदि मौजूद रहे। इसी तरह बकस्वाहा में भी हड़ताल कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने अर्धनग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। यहां सुधीर जैन, सुनील यादव, राजेन्द्र राय, राममिलन बासुदेव, मनफूल यादव शिवदत्त मिश्रा, मोहन सेन, सुरेंद्र सिंह, नारायण लोधी आदि हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!