खास खबरडेली न्यूज़

माय स्टाम्प योजना : 300 रूपए खर्च कर अब डाक टिकट पर होगी आपकी तस्वीर

छतरपुर। घर में आये लिफाफे पर लगे विभिन्न रंगों और विभूतियों के डाक टिकट देखकर अगर आपने कभी सपने में यह सोचा हो कि आपकी फ़ोटोयुक्त  डाक टिकट भी जारी हो तो अब वो दिन दूर नहीं है। इसके लिए आपको कुछ विशेष करने की ज़रूरत भी नहीं है।बस पोस्ट आफिस जाकर अपनी मंशा ज़ाहिर करनी है और आपको अपनी फोटो के डाक टिकट प्राप्त हो जाएंगे। केंद्र सरकार की माय स्टाम्प योजना के तहत आप स्वयं या अपने परिजनों के छायाचित्र के डाक टिकट जारी करवा सकते हैं।कैसे लें योजना का लाभमाय स्टाम्प योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी पसंद की फ़ोटो के साथ पोस्ट आफिस पहुंचना होगा। छतरपुर डाक संभाग के अधीक्षक प्रदीप खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आम लोगों को पोस्ट ऑफिस से सीधे जोडऩे के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई थी। इस योजना के तहत ग्राहक को मात्र तीन सौ रुपये खर्च करने होंगे। तीन सौ रुपये जमा करने के बाद उन्हें पोस्ट आफिस से पांच रुपये वाले बारह डाक टिकट जारी किए जाते हैं।ये डाक टिकट आप या तो फ्रेम करवाकर अपने पास यादगार के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं या फिर इन्हें किसी भी लिफाफे में लगाकर देश के किसी भी कोने में चि_ी भेज सकते हैं। ये आम डाक टिकट की तरह ही मान्य होते हैं।श्री खरे ने बताया कि कई लोग अपने परिचितों,संबंधियों की फ़ोटो के टिकट छपवाकर उन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं। श्री खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पन्ना कलेक्टर ने भी अपनी बेटी के छायाचित्र का डाक टिकट जारी करवाया है।2011 में हुई थी शुरुवातसन 2011 में फिलेटली की प्रदर्शनी के दौरान केंद्र सरकार ने इस योजना को आम ग्राहकों के लिए जारी किया था। इसके पीछे उद्देश्य भी यही था कि इस बहाने ज़्यादा से ज़्यादा लोग पोस्ट आफिस आएं और वहां संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त के उसका लाभ ले सकें। वैसे तो डाक टिकट किसी महापुरुष, महान व्यक्तित्व, किसी समारोह,आयोजन,अविष्कार या इसी तरह के अन्य मामलों में जारी किए जाते थे लेकिन अब ये आम आदमी की भी पहुंच में हैं।छतरपुर संभाग में भी उपभोक्ता ले चुके हैं योजना का लाभपोस्ट आफिस में छतरपुर डिवीजऩ के इंस्ट्रक्टर एके नागर बताते हैं कि छतरपुर डाक संभाग में लगभग डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग इस योजना के तहत अपनी फोटोयुक्त डाक टिकट जारी कवाया चुके हैं जिसमे छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है। श्री नागर ने बताया कि उन्होंने भी इस योजना का लाभ उठाकर अपनी फोटोयुक्त डाक टिकट जारी करवाकर उसे फ्रेम कवाया है। यह अपने आप मे एक सुखद एहसास है।इस रक्षाबंधन पर आप भी फोटोयुक्त टिकट से भेज सकते हैं राखीभारत सरकार की माय स्टाम्प योजना का लाभ लेने का इससे बेहतर अवसर शायद ही हो सकता है। रक्षाबंधन के पर्व पर अधिकांश लोग डाक से राखियाँ भेजते हैं। ऐसे में आप जिन्हें राखी भेज रहे हैं उनकी तस्वीर या फिर अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट लगाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते हैं। इंस्ट्रक्टर श्री नागर ने बताया कि यह प्रयोग लोगों के लिए एक सुखद आश्चर्य से कम नहीं होगा और राखी के साथ उन्हें एक तोहफा भी डाक टिकट के रूप में मिल सकेगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!