सीधी पेशाब कांड : आदिवासी युवक दशमत का बयान,वीडियो में मै नहीं, आदिवासी युवक ने लगाया सीधी कलेक्टर पर आरोप, घिरी मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार
विन्ध भास्कर। सीधी पेशाब कांड में बिना जांच त्वरित कार्रवाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रायश्चित का तरीका से अब भाजपा सरकार की मुश्किल बढ़ गई हैं।दरअसल सीधी पेशाब कांड के आरोपी दशमत ने अब एक टीवी चैनल में बताया है कि जिस वीडियो में मेरे ऊपर पेशाब करना बताया जा रहा है वह मैं नहीं हूं।इस लेकर वह थाना एवं पुलिस यहां तक कि कलेक्टर को भी कई बार बता चुका हूं लेकिन इसके बावजूद वह मानने को तैयार नहीं है। उनके द्वारा बताने और आरोपी प्रवेश शुक्ला के कहने पर मेरे को मानना पड़ गया। जबकि वीडियो में मैं नहीं हूं। इस बयान के बाद शिवराज सरकार घिर गई हैं।
टीवी चैनल के वीडियो के अनुसार दशमत रावत ने बताया कि वीडियो तीन साल पुराना है।सन 2020 को रात में घर लौटने के दौरान 10 बजे वह दुकान के सामने बैठा था। इसी बीच आरोपी प्रवेश शुक्ला शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए पेशाब कर दिए। मैने भी नशे में था ।इस कारण इस तरह की घटना मेरे साथ हुई हैं। इसकी जानकारी भी नहीं हो पाई।इसके बाद जब यह वीडियो वायरल हुआ तो मुझे इसकी जानकारी हुई। आदिवासी युवक के इस बयान के बाद आरोपी के घर गिराने जैसी त्वरित कार्रवाई से प्रशासन व भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बतादें कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का घर गिरा दिया है।जिससे आरोपी का परिवार सड़क पर आ गया है