शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का अजीबोगरीब बयान : आज की महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार
भोपाल। मप्र कांगेस ने विश्वास सारंग का वीडियो टवीट करते हुए लिखा है कि ये अफलातूनी लोग जनता को मूर्ख समझने और बनाने की सारी मर्यादायें रोज इसी तरह लांघते हैं / इसमें वह आज की महंगाई के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार बता रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मंत्री को सुनिये- Link Click
नेहरू जी ने 15 अगस्त 1947 को जो भाषण दिया, उसकी वजह से महंगाई बढ़ रही है। हँसो मत ! ये अफ़लातूनी लोग जनता को मूर्ख समझने और बनाने की सारी मर्यादाएँ रोज इसी तरह लांघते हैं। शिवराज जी, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ इतनी ख़राब ?
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग मंत्री विश्वास सारंग के बयान की निंदा नहीं कर रहे बल्कि खिल्ली उड़ा रहे हैं।
मप्र में इस बार शिवराज सरकार में एक से बढ़कर एक नायाब मंत्री है जिनके बड़बोलेपन की वजह से आए दिन सरकार की किरकिरी होती रहती है।