खास खबर
सड़क दुर्घटनायें रोकने हेतु पुलिस ने पेड़ो पर लगाई रेडियम पट्टी
कैलाश पाण्डेय, ब्युरो रिपोर्ट पन्ना
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन , अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के. एस. परिहार एवं एसडीओपी अजयगढ़ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन पर एन.एच. 39 मडला घाटी के अंधे मोड़ एवं दुर्घटना संभावित स्थानो पर रोड के किनारे पेड़ो पर करीब 100 रेडियम पट्टी उनि जे.एम. सिंह थाना प्रभारी मडला द्वारा स्टॉफ के सहयोग से लगाई गई । जिससे रात्रि में वाहन चालको को दूर से मोड़ स्पष्ट हो सके एवं दुर्घटनाये नही हो ।