खास खबरडेली न्यूज़

पन्ना : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दिवंगत पुत्र को दी गई श्रृद्धांजलि

ब्लाक कांग्रेस कमेटी पन्ना ने आयोजित की शोकसभा

ब्युरो पन्ना कैलाश पाण्डेय

पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के ज्येष्ठ पुत्र अनुरागदीप पाठक का सड़क दुघर्टना में दुखद निधन हो जाने पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय छत्रसाल पार्क के सामनें स्थित फल सब्जी मंडी प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय अनुरागदीप पाठक के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि इस दुखद से हम सभी दुखी है युवा अनुराग का निधन नगर के लिये बहुत बड़ी छति है साथ ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता दुखी है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनीष खान ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष के पुत्र का दुखद निधन होने से जिले का प्रत्येक नागरिक को कष्ट है क्योकि  वह होनहार व योग्य था उसकी मिलनसार छवि तथा व्यवहार से जो भी मिला वह प्रभावित था ऐसे युवा अनुराग का जाना हम सभी के लिये व्यक्तिगत छति है। अंत में दो मिनिट का मौन धारण कर श्रृद्धांजली अर्पित करते हुये मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। इस दौरान रामकिशोर मिश्रा, पवन जैन, श्रीकांत दीक्षित, डी.के.दुबे, बीएन जोशी, सुनील अवस्थी, शिवप्रकार दीक्षित, शशिकांत दीक्षित, कदीर खान, दीपक तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, इस्माइल खान, मनोज सेन, नत्थू सेन, रेहान मोहम्मद, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, रामचरण अहिरवार, रामदास जाटव, याकूब राईन, मिस्टर राईन, राजबहादुर पटेल, सौरभ पटेरिया, नसीम खान, नदीम खान, पिंकु सिद्दीकी, शेख हुसैन, अब्दुल रमजान चौहान, अशोक अहिरवार, अंकित राय, आकाश साहू, अक्षय जैन, अमित शर्मा, विनयकांत पाण्डेय, लोकेन्द्र यादव, कामता जाटव, पुष्पेन्द्र जाटव, बेनी जाटव, जयराम यादव, प्रतीक सिंह, सौरभ शुक्ला, लल्लु जाटव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।कोरोना काल में दिवंगत हुये कांग्रेसजनों को भी किया यादशोकसभा के दौरान कोरोना काल में दिवंगत हुये कांग्रेसजन पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल, श्रीमती प्रभावती शर्मा, मनीष शर्मा, रामेश्वर पटेल, पुरूषोत्तम तिवारी, राजाराम जडिय़ा को भी याद करते हुये उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!