मैहर विधायक ने मंटोला ग्राम में घटित गरीब युवक की निर्मम हत्या मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सीआईडी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की रखी मांग
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंटोला में दिनांक 25 जुलाई 2021 को उमेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम इटवा दुवाहिया की मामूली से एक्सीडेंट की बात पर से मंटोला ग्राम के बागरी समुदाय के कुछ युवकों द्वारा निर्मम पूर्वक युवक की मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे उमेश मिश्रा की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना पर थाना देवेंद्रनगर पुलिस की कार्यवाही को लेकर परिजनों ने पक्षपात के आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर पीड़ित परिजनों एवं सर्व समाज द्वारा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के उपरांत बैठकों का आयोजन किया गया था। जिसके बाद थाना देवेंद्र नगर पुलिस द्वारा हत्या का मामला अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया गया था। जबकि इस घटना में जिस युवक के साथ एक्सीडेंट हुआ और वाद विवाद की शुरुआत हुई उसी युवक द्वारा ही मृत युवक के विरुद्ध थाना में एक्सीडेंट करने का अपराध उसी दिन दर्ज कराया गया था। इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपी कोई भी अज्ञात नहीं है। जिस आरोपी द्वारा एक्सीडेंट का अपराध दर्ज कराया गया है उसी के घर परिवार और परिचित के लोग हैं इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं। जब पुलिस की लचर कार्यवाही की जानकारी सतना जिले के मैहर विधायक जनसेवक नारायण त्रिपाठी को प्राप्त हुई तब उनके द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना में घटित निर्मम हत्या के मामले की उच्च स्तरीय सीआईडी जांच कराएं , साथ ही दोषी किसी भी वर्ग विशेष के लोग और राजनैतिक रसूखदार हो उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। मैहर विधायक जनसेवक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेना अत्यंत जरूरी है। क्योंकि जो युवक घटना में मृत हुआ है वह परिवार का एकमात्र सहारा था। जिनके दो मासूम बेटे हैं और पीड़ित पत्नी का कोई आर्थिक सहारा नहीं है। ऐसे में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आरोपी पर प्राथमिक सूचना दर्ज की जाए और उससे कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाया जाए। ताकि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो सके। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं देवेंद्र नगर थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात की गई है जो कि उन्होंने जैसा बताया है उससे पूरी घटना में सस्पेंस बना हुआ है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मामले में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।