एक्सक्लूसिवपोल खोल

तबादला फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा-एक सचिव के जाल में फंसे छतरपुर जिले के शिक्षक

सचिव की सेटिंग मंत्री के किसी करीबी गुप्ता से

धीरज चतुर्वेदी/ मप्र की राजनीति में हलाकान मचाने वाले तबादला फर्जीवाड़े में अहम् सुराग हाथ लगेंगे। रविवार को छतरपुर जिले के कुछ शिक्षकों से भोपाल में क्राइम ब्रांच पूछताछ करेंगी। बताया जा रहा हैं कि लवकुशनगर अनुभाग के एक ग्राम सचिव के जाल में यह शिक्षक फंसे थे, जिसकी सेटिंग किसी मंत्री के करीबी गुप्ता से थी। 35 हजार रूपये में एक ट्रांसफर का सौदा तय हुआ था।ज्ञात हों कि मप्र में तबादलों से रोक हटने के बाद से यह मामला सुर्खिया बटोर रहा हैं। आरोप लग रहे हैं कि लेनदेन का खुला खेल चल रहा हैं। इन आरोपों को सच में बदलने वाले खुलासे ने हड़कंप मचा दिया हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सांसद विधायकों की फर्जी अनुशंसा करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया जिसकी जाँच क्राइम ब्रांच को सोंपी गई हैं। 30 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तेज कार्यवाही शुरू कर दी हैं। इस मामले में छतरपुर जिले के शिक्षकों से भी 1 अगस्त रविवार को भोपाल में पूछताछ होनी हैं। यह शिक्षक भी अपना तबादला मन चाहे स्थान पर कराना चाहते थे।छतरपुर जिले के जिन शिक्षकों के ट्रांसफर की फर्जी अनुशंसाये मिली हैं उनमे श्रीकांत चतुर्वेदी को राजनगर छतरपुर से शासकीय प्राथमिक शाला जिन्ना, राकेश कुमार अहिरवार को छतरपुर से शासकीय प्राथमिक शाला लवकुश नगर छतरपुर, परमानंद अहिरवार को छतरपुर से लाखा छापर छतरपुर, रमाशंकर तिवारी को लवकुश नगर से बजरंग पुर विकासखंड छतरपुर, निर्मल लकड़ा को नाहरपुर से लवकुशनगर छतरपुर, मुन्ना खां को रतनपारा से लवकुश नगर छतरपुर, शिवसंत अहिरवार को नौगांव से गौराहार, अजय अहिरवार को नाहरपुर से बगौता छतरपुर, देवी चरण अहिरवार को लवकुश नगर से लवकुशनगर दूसरे स्कूल, चंद्रपाल को खेड़ा संकुल से छतरपुर, रमा राय नाहरपुर छतरपुर से नाथनपुर, दिनेश कुमार शिवहरे संगारपुर संकुल से कितपुरा, रामबाबू प्रजापति को बछोन से लतपुर नगर, राकेश सिंह यादव को कुर्रा से छापर छतरपुर ट्रांसफर किये जाने की हैं।सूत्रों के अनुसार इन शिक्षकों ने लवकुसनगर जनपद के एक यादव जाति के ग्राम सचिव को माध्यम बनाया था जिससे 35 हजार रूपये प्रति ट्रांसफर सौदा तय हुआ था। इस ग्राम सचिव के तार भोपाल में किसी गुप्ता सरनेम के व्यक्ति से जुड़े थे जो किसी मंत्री का करीबी बताया जाता हैं। शिक्षकों के तबादले को लेकर ग्राम सचिव ने इन्ही गुप्ता से ख़ुद के मोबाइल पर बात भी की। बताया जा रहा हैं कि कमलनाथ सरकार के समय इन्ही गुप्ता ने सचिव के माध्यम से जनपद के ग्राम गिलोहा से बिजावर जनपद के पिपट स्कूल में ट्रांसफर कराया था। सूत्रों से मिली जानकारी इसलिये गंभीर हों जाती हैं कि फर्जी अनुशंसा के घेरे में फंसे कुछ शिक्षकों ने नाम ना छापने की शर्त पर पुष्टी की हैं। इन शिक्षकों का यह भी कहना हैं कि दलालो के नाम के उजागर वह क्राइम ब्रांच के समक्ष करेंगे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!