भारत के इस मंदिर में पुजारी नहीं लेते पूजन सामग्री व पूजा कराई के पैसे
बलिया, 25 जुलाई। देश के बड़े-बड़े मंदिरों में पुजारी श्रद्धालुओं से पूजा कराई और पूजन सामग्री के पैसे मांगते हैं। जबकि बलिया में पौराणिक महत्व के बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी न तो पूजा की थाली के पैसे मांगते हैं और न ही बाबा का दर्शन कराई मांगते हैं। आस्थावान अपनी इच्छा से जो भी दे देते हैं, पुजारी सहर्ष स्वीकार कर लेते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
शहर के मध्य स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर पूर्वांचल के लोगों के आस्था का बड़ा केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि लच्छू और बिलर नाम के दो भाइयों ने शहर के दक्षिण से बहनेे वाली गंगा से बाबा का शिवलिंग प्राप्त कर वर्तमान मंदिर में स्थापित किया था। इस मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
मंदिर के मुख्य गेट से लेकर बाबा के गर्भगृह तक पुजारी पूजन सामग्री सजा कर बैठे रहते हैं, जिसमें बेलपत्र, दूध, जल, दूब, चंदन आदि सामग्री रहती है। लोग मंदिर में प्रवेश करते हैं और इन्हीं से पूजा की थाली लेकर बाबा को चढ़ाने के लिए आगे बढ़ते हैं। इस बीच पुजारी पैसे के लिए मुंह नहीं खोलते। श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक और पूजन करने के बाद जो भी दक्षिणा स्वरूप दे देते हैं, पुजारी बिना ना नुकुर किए रख लेते हैं। हालांकि दर्शन के उपरांत श्रद्धालु दिल खोलकर दक्षिणा देते हैं।