MP: बड़े फेरबदल की अटकलें तेज, दिल्ली में अमित शाह से दो दिन में दूसरी बार मिले सीएम शिवराज
भाजपा ले सकती है चौंकाने वाला फैसला...
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के संदर्भ में जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है भारत की राजधानी दिल्ली से खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिनों में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी बड़े चौंकाने वाले फैसले ले सकती है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले 2 दिनों में लगातार दो बार दिल्ली गए। यदि उनकी 2 दिन की प्लानिंग होती तो वह वापस लौट कर नहीं आते। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बुलाया गया था। या फिर परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि उन्हें लगातार दो दिन दिल्ली अप डाउन करना पड़ा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिनों में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी बड़े चौंकाने वाले फैसले ले सकती है. मध्य प्रदेश में बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कल अमित शाह से मुलाकात की थी.
प्रह्लाद पटेल ने अमित शाह के अलावा उमा भारती से भी मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के बाद माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश सरकार में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. हालांकि बदलाव किस स्तर पर होगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. पार्टी इस पर मंथन कर रही है. हालांकि उनका कहना है कि दोनों के बीच सहकारिता की बात हुई परंतु सूत्रों का कहना है कि मामला सत्ता अथवा संगठन में सहकारिता का नहीं है।