डेली न्यूज़
चर्चित उमेश मिश्रा हत्या कांड में आया नया मोड़
उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मिली थाना देवेंन्द्र नगर की कमान

ब्युरो, कैलाश पाण्डेय
पन्ना/ देवेंन्द्र नगर हाल ही में हुए ग्राम इटवा तिलहा के उमेश मिश्रा के हत्याकांड में स्वयं पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना मृतक के घर पहुचे थे एवं सर्वसमाज एवं स्थानीय लोगो द्वारा थाना प्रभारी को हटाने की माग पर तत्काल कार्यवाही का आस्वासन दिया था जिसे महज 48 घंटो के भीतर पन्ना जिला प्रासासंन एवं पुलिस अधीक पन्ना द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी देवेंन्द्र नगर धर्मेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण कर अभिषेख पाण्डेय को थाना देवेंन्द्र नगर की कमान सौंपी गई है जिला प्रासासंन द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की स्थानीय लोगों द्वारा खूब प्रसंन्सा की जा रही है एवं ये उम्मीद की जा रही है कि अब दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी