सफाईकर्मियों को न्याय दिलाने हर स्तर पर करेंगे प्रयास: पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह
सम्मान पत्र देकर किया कोरोना योद्धाओं को सम्मान
छतरपुर। रविवार को किशोर सागर तालाब के पास स्थित आॅडिटोरियम हाॅल में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए एक सादा किंतु गरिमामयी कार्यक्रम के बीच कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने सभी कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। महा दलित संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के महादलित परिसंघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरजा पाटकर, विकास मंच के जिलाध्यक्ष अरविन्द्र गोस्वामी, भाजपा नेता इंद्र विक्रम सिंह पप्पू राजा व महमूद भाई विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में 60 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया।
कर्यक्रम के दौरान महादलित परिसंघ जिला इकाई छतरपुर के उपाध्यक्ष लोकेश बाल्मीक के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह को एक 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें नगर पालिका से निकाल दिये गये 29 सफाई कर्मचारियों को पुनः स्थाई तौर पर नियुक्ति दिलाने से लेकर समस्त संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि किए जाने, उनका ईपीएफ काटे जाने, कर्मचारियों का अनुबंध पत्र लगाना बंद किए जाने, ऐरियर्स का भुगतान किये जाने, कृमोन्नती का लाभ दिलाने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना उत्कृष्ट कार्य किया है। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने आज जो मांगे रखी हैं वे उन मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, कर्मचारियों की जायज मांगों के लिए वे नगरीय प्रशासन मंत्री के साथ ही प्रदेश स्तर पर मांगों के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मेें शिवराज जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशील सरकार है जो हमारे सफाई कर्मचारी भाईयों के हित में काम करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इन मांगों का जल्द ही निराकरण होगा।