प्रधानमंत्री ने पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई, बताया राष्ट्र का गौरव
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीवी सिंधु की इस विजय को महिलाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर की तरह बताया है.
नई दिल्ली, 01 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि वह राष्ट्र का गौरव हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की अपने साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”हम सभी पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।
पीवी सिंधु ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। चीन की बिंगजियाओ को सीधे सेटों में (21-13, 21-15 ) हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था।