
छतरपुर– हनी ट्रैप जैसा नाम से ही जाहिर है हनी यानि शहद और ट्रैप मतलब जाल. एक ऐसा मीठा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है और किसका शिकार बनने वाला है ऐसा ही एक मामला इन दिनों छतरपुर में सुर्खियों में है हो क्यों ना जब मामला एक सख्त राजस्व अधिकारी से जुड़ा हो। विगत वर्ष प्रदेश में हुए हनीट्रैप के मामले ने पूरे देश मे हलचल मचा दी थी देश के हर मीडिया प्लेटफार्म पर यह मामला छाया रहा छतरपुर से भी इस हनी ट्रैप मामले में कई रंगीन मिजाज, शौकिनों के तार जुड़े रहे। जिस वजह से इस मामले पर हो रही हर कार्यवाही छतरपुर में हलचल पैदा कर देती है। एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जो हनीट्रैप से जुड़ा तो नहीं है लेकिन कुछ वैसा ही है। ऊपर से सख्त अंदर से रंगीन मिजाज एक राजस्व अधिकारी महिला के चंगुल में फंस गए। सूत्र बता रहे है कि उक्त महिला के पास अधिकारी के द्वारा की गई अश्लील बातें,और कुछ फोटो मौजूद है इसी के दबाव में अधिकारी उसकी हर इक्छा को पूरा कर रहे है। इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस ने भी सहयोग किया परंतु यह मामला अभी निपट नहीं पाया है हो सकता है आने वाले दिनों में या छतरपुर की एक और सुर्खियां बन कर सामने आए।