कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, कामकाज ठप्प, कार्यालय के सामने मटके फोड़कर जताया विरोध
छतरपुर। सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पिछले 14 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यालय के सामने मटका फोड़कर अपने विरोध को और उग्र कर दिया। दो दिन पहले अर्धनग्र होकर प्रदर्शन कर चुके इन कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है इसलिए इनका प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों के लगभग 18 संगठन सरकार से नियमिती, वेतन वृद्धि, वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताडऩा को बंद करने जैसी एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में उक्त कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। इन कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण जिले भर में मनरेगा सहित अनेक ग्रामीण योजनाएं बुरी तरह धराशायी हो रही हैं। इस आंदोलन के जिला संयोजक नारायण सिंह ने कहा कि उनका प्रदर्शन कोविड कफ्र्यू गाइड लाइन लागू होने के पहले से अनुमति लेकर चल रहा है। सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती हैं तब तक हमारी कलम और कार्यालय बंद रहेंगे।