सुपर 30 की तर्ज पर विद्यार्थियों को मिलेेगी नि:शुल्क कोचिंग, कलेक्टर के प्रयास से प्रख्यात कोचिंग संस्थान जिले के विद्यार्थियों को अवसर
छतरपुर। जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सतत् प्रयास कर रहे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के होनहार विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कराने हेतु एक अभिनव प्रयास किया है। उन्होंने देश की प्रख्यात अजय विजन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड (विजन आईएएस) नामक प्राइवेट कोचिंग संस्थान को छतरपुर में आमंत्रित किया है जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए यहां के 30 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क तैयार करेगी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त संस्थान के द्वारा 29 अगस्त को जिले के 5 विद्यालयों में सुबह 10 बजे से 12वीं के छात्रों का ऑब्जेक्टिव स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों से 100 सवाल पूछे जाएंगे। हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के लिए इस टेस्ट से चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार होगा और इनमें से सर्वाधिक होनहार 30 विद्यार्थियों को संस्थान पंजीकृत करेगी। संस्थान के अनुभवी शिक्षक एक हाईब्रिड मॉडल के जरिये इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से शिक्षित करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम प्रयत्न रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रयास से छतरपुर के होनहार विद्यार्थियों को एक सही दिशा मिलेगी। यह प्रयास उनके लिए है जो गरीब और पिछड़े हैं। इनके परिवार बच्चों की अच्छी कोचिंग के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते इसलिए उन्हें नि:शुल्क ही यह सुविधा मिल सकेगी।
इस संबंध में सोमवार को बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा की मौजूदगी में संस्थान के पदाधिकारियों ने नौगांव क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।