रात के अंधेरे में जेसीबी से तोड़ दिया 200 साल पुराना मंदिर, सुबह होते ही खजुराहो में फैला तनाव…
छतरपुर। राजनगर थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक 200 साल पुराने गौरीशंकर मंदिर को पड़ोस में रहने वाले एक विश्वकर्मा परिवार ने रात करीब 12 बजे जेसीबी मशीन के माध्यम से धराशायी कर दिया। सुबह मंदिर टूटने की खबर जैसे ही आसपास के इलाके में फैली यहां तनाव फैलने लगा। परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग आपस में लडऩे पर उतारू हो गए। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस, एसडीएम डीपी द्विवेदी और विधायक नातीराजा को मौके पर पहुंचना पड़ा। एसडीएम डीपी द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुराने मंदिर को अतिक्रमण के उद्देश्य से तोड़े जाने की खबर सामने आयी है। हम इस मामले में कानूनी कार्यवाही तो करेंगे ही साथ ही मंदिर क्षेत्र को सुनिश्चित करते हुए इसके जीर्णोद्धार के प्रयास भी करेंगे। विधायक नातीराजा ने भी मौके पर पहुंचकर इस घटना पर दुख जताया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।