राजनीति

मुलायम से मिले लालू प्रसाद, कहा अब देश को समाजवाद की जरूरत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरह से रणनीतियां बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव भी एक बार फिर क्षेत्रीय दलों के गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बिसातें बिछा रहे हैं। इस बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। माना जा रहा है मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई। इससे पहले अखिलेश यादव भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं। 
इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने ट्वीट किया, देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं हैं। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमतावाद एवं समाजवाद की आवश्यकता है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव राजद समाजवादी पार्टी के गठबंधन में चुनाव में उतरना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी यादव वोटों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में सपा और राजद का गठबंधन हो पाना थोड़ा कठिन दिखाई देता है। फिलहाल, इस बारे में निर्णायक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह भी सच है कि लालू प्रसाद और मुलायम एक दूसरे के समधी हैं और यह रिश्तेदारी गठबंधन में तब्दील हो सकती है। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी का विवाह मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुआ है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!