एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

पाली पल्थरा नाला में बहे युवक का कुंड में मिला शव, 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बृजपुर थाना पुलिस ने बरामद किया शव…

ब्युरो पन्ना, कैलाश पाण्डेय

पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ अनवर खान के पुत्र अफसर उर्फ सनी खान उम्र 27 वर्ष अपने 5-6 साथियों के साथ पाली पल्थरा कुंड का दृश्य देखने के लिए गत दिनांक 1 अगस्त 2021 को दोपहर में लगभग 1:00 बजे गए हुए थे। इसी दौरान पुल के समीप वह पैर झूलाकर पानी का दृश्य देख रहे थे, कि अचानक पानी का तेज बहाव आने के कारण वह नाला में बह गए और लगभग 1000 फुट की गहराई वाले कुंड के नीचे पहुंच गए। जिसके बाद युवक अफसर खान के साथ मौजूद साथियों द्वारा घटना की सूचना लगभग दोपहर 2:00 बजे बृजपुर थाना  पुलिस को दी गई। बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ने जैसे ही सूचना प्राप्त की तत्काल ही थाना का पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया और पानी में बहे युवक अफसर खान की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद 18 घंटे में आज दिनांक 2 अगस्त 2021 को दोपहर लगभग 1:00 बजे शव बरामद किया गया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाया  गया तथा शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल के शव विच्छेदन ग्रह भेजवाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

*पन्ना शहर में शोक की लहर*
जैसे ही पन्ना शहर में समाजसेवी पीसीओ अनवर खान के पुत्र की पानी में बहने एवं शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई किशोर गंज मोहल्ला सहित पूरे शहर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। मृत युवक अफसर खान काफी होनहार बालक था तथा हमेशा अपने पढ़ाई में ध्यान देते थे। इसके साथ ही पिता अनवर खान का पन्ना शहर के सामाजिक कार्यों में हमेशा सरोकार रहता था। जिसकी वजह से इस दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे शहर में आग की तरह फैली पूरे पन्ना शहर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।*मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच कारवाही की शुरू*घटना पर बृजपुर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पानी में बहने के चलते घटित होना सामने आया है। फिर भी घटना पर मर्ग कायम कर परिजनों के कथन उपरांत और मौके से प्राप्त हुए साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।


*बृहस्पति कुंड में लगाए गए वेरीकेट कुंड में जाना किया प्रतिबंध*
लगातार बारिश के दौरान लोगों का झरना के पास पहुंचना और लापरवाही बरतने के मामले सामने आने के चलते बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर द्वारा पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार उनके द्वारा आज दिनांक 2 अगस्त को बृहस्पति कुंड के आने जाने में पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही मार्ग में बैरिकेड लगाकर लोगों को समझाइश देकर वापस लिया जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि बृहस्पति कुंड में बारिश के दौरान काई बड़ी मात्रा में लगी हुई है। जिसकी वजह से लोगों के पैर फिसलने के चलते घटनाएं घटित होने की आशंकाएं ज्यादा है, किसी भी प्रकार की सुरक्षा दीवार ना होने की वजह से हजार डेढ़ हजार नीचे गिरने से आदमी पहुंच सकता है। जिसकी वजह से बड़ा हादसा घटित हो सकता है । सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बृहस्पति कुंड के आवागमन में पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है। जो कि बारिश के दौरान लगा रहेगा।थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान ऐसे दुर्गम स्थलों पर ना पहुंचे और पहुंचने के पूर्व  सावधानियों का पूरा ध्यान दीजिए। ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
*राम बिहारी गोस्वामी समाज सेवी वरिष्ठ एलआईसी सलाहकार एवं पत्रकार पन्ना मध्य प्रदेश* 97 1395 4866

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!